Bihar Election: चुनाव की घोषणा से पहले नीतीश के मंत्री का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आए ब्रजकिशोर ने सफाई दी है। उन्होंने विपक्ष पर बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया।

Bihar Election: चुनाव की घोषणा से पहले नीतीश के मंत्री का वीडियो वायरल

चुनाव आयोग ने संकेत दे दिये हैं कि चुनाव तय समय पर होंगे ऐसे में जनता के दरबार में हाजिरी लगाना जनप्रतिनिधियों की मजबूरी है। कुछ खदेड़े जा रहे हैं तो कुछ का अलग चुनावी हथकंडा हैं। बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद चुनाव जीतने के लिए अपने मतदाताओं को धमकी देते नजर आ रहे हैं।

नीतीश कुमार की कैबिनेट में बीजेपी कोटे से खान एवं भू-तत्व मंत्री ब्रजकिशोर बिंद (Brajkishore Bind) का एक ऐसा ही अजीबोगरीब बयान सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।


ब्रजकिशोर बिंद कैमूर की चैनपुर विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) के मौजूदा विधायक हैं।  फिलहाल वो अपने चुनाव क्षेत्र में जनसम्पर्क में व्यस्त हैं। ऐसे ही एक जनसंपर्क में मंत्री जी ने बयान दिया है। उन्हें एक वीडियो (Viral Video) में ये कहते सुना जा सकता है- "चैनपुर से मेरे विधायक बनने के बाद आज तक इस क्षेत्र में अकाल नहीं पड़ा। अगर मैं इस बार हार गया तो क्षेत्र में अकाल पड़ना निश्चित है।" अब सोशल मीडिया पर मंत्री जी के इस बयान को साझा कर उनका मज़ाक उड़ाया जा रहा है। विपक्ष ने भी ब्रजकिशोर के बयान के बहाने नीतीश सरकार को आड़े हाथ लिया है। जाहिर सी बात है कि इस बयान पर मंत्री जी कि समूचे राज्य में खूब किरकिरी हो रही है। विपक्ष ने तो यहां तक कहा कि अगर मंत्री जी ने क्षेत्र का विकास किया होता तो उन्हें क्षेत्र की जनता को धमकाने की जरूरत ही नहीं पड़ती। 

सोशल मीडिया पर वीडियो की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आए ब्रजकिशोर ने सफाई दी है। उन्होंने विपक्ष पर बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "मैंने गलत बयान नहीं दिया। मैं अपनी बातों पर अब भी कायम हूं। मैंने किसी को धमकी नहीं दी। यह सच्चाई है,।

सवाल यह भी है कि एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं, भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों के सहारे चुनाव में जाने की तैयारी कर रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी कोटे से आने वाले बिहार सरकार के मंत्री बृजकिशोर विंद मतदाताओं को अकाल का डर दिखाकर चुनाव जीतना चाहते हैं।