बिहार Election: एक ही पार्टी के 2 उम्मीदवारों ने 1 ही सीट से भर दिया नामांकन, जानिए क्या हे पूरा मामला....
विशम्भर यादव ने पहली बार जन अधिकार पार्टी के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल किया था। इसके बाद, पूर्व विधायक डॉ। इज़हार अहमद ने भी जन आशीर्वाद पार्टी के चुनाव चिन्ह से नामांकन पत्र दाखिल किया।
बिहार के दरभंगा जिले में एक चोंकाने वाला मामला सामने आया है। एक ही पार्टी के दो नेताओं ने यहां गौराबौराम विधानसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस मामले के तूल पकड़ते ही एनसीपी के उम्मीदवार ने जन अधिकार पार्टी (JAP) के बैनर तले बाद में नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार के नॉमिनेशन को रद्द करने की मांग की है. इसको लेकर एनसीपी ने चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी से लिखित में शिकायत भी की हैI अब देखना यह है की चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी क्या निर्णय लेते हैI दरअसल पूरा मामला दरभंगा के गौराबाराम विधानसभा क्षेत्र का है, जहां विशम्भर यादव ने पहली बार जन अधिकार पार्टी के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल किया था। इसके बाद, पूर्व विधायक डॉ। इज़हार अहमद ने भी जन आशीर्वाद पार्टी के चुनाव चिन्ह से नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस पुरे मामले पर पहले नामांकन करने वाले विशम्भर यादव ने साफ शब्दो में कहा कि उन्होंने जन अधिकार पार्टी से नामांकन किया है.अब चुनाव आयोग जो फैसला ले वो उनपर निर्भर करता है, लेकिन वे चुनाव जरूर लड़ेंगे और जनता इसका जबाव जरूर देगी. साथ ही उन्होंने सभी पार्टी से नाराजगी जताते हुए कहा कि यहां काम करने वालों को किसी पार्टी में सम्मान नहीं मिलता है, बल्कि पैसे के आधार पर टिकट की खरीद बिक्री होती है. वही पार्टी के दूसरे उम्मीदवार इज़हार अहमद ने पूरे मामले पर ज्यादा कुछ तो नहीं बोला पर अपनी लोकप्रियता का हवाला देते हुए कहा की गौराबौराम की जनता मुझेचाहती है और यहां कोई और दूसरा नेता उनकी टक्कर का नहीं है, और गौराबौराम की जनता मुझे अपना साथ जरुर देगीI