Bihar Election Live: बिहार की 94 सीटों पर वोटिंग जारी, 6 बजे तक 51.99% मतदाव हुए, जानिए क्या रहा हाल

मंगलवार सुबह सुशील मोदी, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया

Bihar Election Live: बिहार की 94 सीटों पर वोटिंग जारी, 6 बजे तक 51.99% मतदाव हुए, जानिए क्या रहा हाल

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है। मंगलवार सुबह सुशील मोदी, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत कई दिग्गजों ने मतदान किया। 6 बजे तक 51.99% मतदाव हुए है। बता दें कि  पहले चरण में 55.9% मतदान हुआ था। तीसरे फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होगी। नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।

इस चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव के भाग्य का फैसला होगा। इस चरण में एनडीए में शामिल बीजेपी के 46, जेडीयू के 43 और वीआईपी के पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी के 56 उम्मीदवार, कांग्रेस के 24, वामदलों के 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। लोकजनशक्ति पार्टी के 52 उम्मीदवार मैदान में हैं।

राहुल गांधी ने कटिहार में कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को धान के लिए 2,500 प्रति क्विंटल के हिसाब से दिया जाता है, यहां आपको 700 रुपये मिलता है। आपने ये गलती की है उनको मुख्यमंत्री बनाकर. अब गलती सुधारने का समय आ गया है।

बेतिया के नौतन विधानसभा के कोतराहा के बूथ नंबर 251 पर मतदान के दौरान जमकर हंगामा हुआ. मतदान की पर्ची काटने को लेकर पुलिस और लोगों के बीच झड़प हुई। लोगों ने पुलिस पर पीटने का लगाया आरोप और EVM को तोड़ दिया। इसकी वजह से दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बड़ी मुश्किल से मतदान शुरू हो सका।