Bihar Election 2020 : आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, इससे पहले राजनीति पार्टियां रैली कर दिखाएंगी अपना दम
28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण में 16 जिले के 71 विधान सभाओं सीटों पर 1066 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं
बिहार चुनाव 2020 के बीच आज सोमवार को पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन है। बाता दें कि सोमवार शाम 5 बजे फर्स्ट फेज की 71 सीटों के लिए इलेक्शन कैंपेन का दौर खत्म हो जाएगा। 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण में 16 जिले के 71 विधान सभाओं सीटों पर 1066 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस चरण में कुल दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता मतदान करेंगे। जिसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की है।
जानकारी के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की विशेष तैनाती की गई है। इस बीच आखिरी दिन कई बड़ी चुनावी रैलियां होने वाली हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा , राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
जानिए कौन कितनी बजे करेंगे रैली
भाजपा यहां करेंगे रैली
- जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में और शाम 3.55 बजे पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
- उनके अलावा बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन 26 अक्टूबर को 4 चुनावी रैली करने वाले हैं।
- बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अभिनेता-सांसद रवि किशन राजौली, नवीनगर, दिनारा और बक्सर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
- इनके अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और संजय जायसवाल की तीन रैलियां होनी हैं।
जेडीयू यहां करेंगे रैली
- जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
- वह मुजफ्फरपुर, महुआ और मनहर (वैशाली) में चुनावी जनसभा करेंगे। हालांकि, नीतीश जिन 3 जगहों पर रैली करने जा रहे हैं वहां दूसरे चरण में मतदान होना है।
- तेजस्वी यादव 10 बजे भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। तेजस्वी यादव भागलपुर, खगड़िया, वैशाली और बेगूसराय में जनसभा करेंगे। अकेले भागलपुर में तेजस्वी की 5 चुनावी जनसभा है। खगड़िया में 4 के अलावा 4 अन्य जगहों पर चुनावी रैली करेंगे।