Bihar Election 1st Phase Voting Live Update : बिहार की 71 सीटों पर वोटिंग जारी, 3 बजे तक 37.24% वोटिंग , जानिए किन जिलों में कितने प्रतिशत हुए मदतदान
हालांकि, 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी
बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान के तहत आज 71 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। हालांकि, 4 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक, 26 सीटों पर शाम 4 बजे तक और 5 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। 03 बजे तक 37.24 % मतदान हुए हैं। 2.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बुधवार को ईवीएम में ये कैद हो जाएगा कि 1066 में से कौन से 71 विधानसभा में जाएंगे।
बांका - 22.58
मुंगेर - 6.51
जमुई -13.91
भोजपुर - 16.21
बक्सर - 19.10
शेखपुरा - 8.00
कैमूर - 3.96
रोहतास -6.80
अरवल - 14.81
गया - 17.65
लखीसराय - 8.0
पटना - 6.67
भागलपुर- 5.27
नवादा - 7.66
औरंगाबाद - 18.06
जहानाबाद - 9.98
मतदान करने आये एक अधेड़ की मतदान केंद्र पर मौत
सासाराम के काराकाट विधानसभा के उदयपुर गाव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर ही हो गई। मतदान केंद्र सख्या 151 पर वराखाना ( उदयपुर टोला ) निवासी हीरालाल सिह कुशवाहा 65 वर्ष मतदान करने मतदान केंद्र पर आए थे । मतदान के लिए लाइन में लगे थे । जैसे ही मतदान कक्ष की ओर गए आचनक गिर पड़े जहां उनकी मौत हो गई।
जमुई के खैरा में बूथ संख्या 230 में मतदान कैंसिल
जमुई विधानसभा क्षेत्र के खैरा प्रखंड के बूथ संख्या 230 पर शुरू नहीं हो सका वोटिंग तीन मशीन बदलने के बावजूद नहीं हुआ शुरू मतदान बूथ को कैंसिल किए जाने की सूचना।
Bihar: Polling underway for the first phase of Bihar Assembly elections in Gaya district.
— ANI (@ANI) October 28, 2020
Visuals of CRPF jawans helping differently-abled & elderly voters at Booth number 10 in Chakarbandha area pic.twitter.com/rjl1uFT0Cl