बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी का घोषणा पत्र जारी, "किसानों का कर्ज और बिल करेंगे माफ"

से शुरू हो रहे विधानसभा आम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया।

बिहार विधानसभा चुनाव: कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी का घोषणा पत्र जारी, "किसानों का कर्ज और बिल करेंगे माफ"

बिहार के चुनावी दंगल में मुकाबला बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. वहीं इसी बीच कांग्रेस और रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी ने अपना घोषणा पत्र  जारी कर दिया है. बिहार में अगले हफ्ते से शुरू हो रहे विधानसभा आम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने इसे बिहार बदलाव पत्र नाम दिया है। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बिहार के किसानों से सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली और कर्ज माफ करने का वादा किया है।  साथ ही एससी-एसटी की बच्ची को बाहर पढ़ने के लिए 80 फीसदी राशि सरकार देगी. एससी-एसटी बेटी की शादी के लिए 21 हजार नकद दिए जाएंगे.इसके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में तेजस्वी यादव को जगह दी है।


घोषणा पत्र जारी करते हुए पार्टी नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ करेगी और बिजली बिल भी माफ करेगी। इसके अलावा किसानों को फसल का सही मूल्य दिलाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की तर्ज पर केंद्र के कानून को खारिज किया जाएगा। वही कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि 24 हज़ार करोड़ रुपए का जल से नल योजना का घोटला हमने देखा। बिहार में 'राइट-टू-वॉटर' यानी पानी का अधिकार होगा।


वहीं एलजेपी का घोषणा पत्र चिराग पासवान ने जारी किया. इस दौरान चिराग भुवाक भी नजर आए. घोषणापत्र जारी करते हुए चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भी जोरदार हमला किया है. चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार को देखकर मुझे आश्चर्य होता है कि आप किस तरह से जातीयता को बढ़ावा देते हैं.जो व्यक्ति खुद सांप्रदायिकता को बढ़ावा देता हो, उसके नेतृत्व में बिहार के विकास की कल्पना करना उचित नहीं है.