Bihar Assembly Election Result Live : बिहार के लिए आज है फैसले की घड़ी, जानिए कौन सी सीट में कौन है आगे
बीते शनिवार की शाम आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है
आज मंगलवार को बिहार के लिए बहुत बड़ा दिन है। आज (Bihar Assembly Election Result) के परिणाम आने है। 15 वर्षों के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी या 15 वर्षों से राज्य की सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचा पाने में कामयाब होंगे आज इसका पता चल जाएगा। बीते शनिवार की शाम आए ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही है।
243 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती शुरू होने के बीच कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा। सुशासन बाबू के नाम से मशहूर नीतीश कुमार क्या अपनी सत्ता बचा पाएंगे या बिहार में युवा नेता के तौर पर उभरे तेजस्वी यादव इतिहास रचेंगे।
जानिए कौन आगे कौन पीछे
- हरनौत विधानसभा सीट पर जदयू के हरिनारायण प्रसाद आगे
- पूर्णिया सदर से बीजेपी के विजय खमका आगे
- कोढ़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी की कविता आगे
- चनपटिया विधानसभा सीट पर बीजेपी 433 वोटों से आगे
- बेतिया विधानसभा सीट पर बीजेपी 750 वोटों से आगे
- औराई सीट पर बीजेपी के राम सूरत आगे
- सकड़ा सीट पर जदयू के अशोक चौधरी आगे
- मुजफ्फरपुर नगर से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी आगे
- जाले सीट से बीजेपी के जिवेश कुमार आगे
- गोविंदपुर सीट से रुझानों में राजद आगे
- बेनीपुर सीट से जदयू उम्मीदवार अजय चौधरी आगे
- तेघड़ा विधानसभा से सीपीआई के राम रतन सिंह आगे
- मटिहानी सीट से जदयू के बोगो सिंह आगे
- बखरी सीट से सीपीआई के सूर्य कांत पासवान आगे
- शिवहर में राजद उम्मीदवार चेतन आनंद आगे चल रहे है
बिहार में चिराग पासवान की पार्टी यानी लोक जनशक्ति पार्टी ने नतीजे आने से पहले पूजा पाठ का सहारा लिया है। नीतीश कुमार असम्भव ,नीतीश मुक्त सरकार के लिए लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पटना के मंदिरों में हवन और पूजा पाठ करने में जुटे हुए हैं।