Coronavirus को लेकर स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, चेहरा का Mask भी नहीं बचा सकता आपको

गौरतलब है कि महामारी की शुरुआत से ही दुनियाभर की स्वास्थ्य एजेंसियां लगातार मास्क पहनने की बात कह रही हैं

Coronavirus को लेकर स्टडी में हुआ बड़ा खुलासा, चेहरा का Mask भी नहीं बचा सकता आपको

कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क जरूरी है, लेकिन यह काफी नहीं है। यह दावा एक स्टडी के जरिए किया गया है। स्टडी में खुलासा हुआ है कि अगर आप मास्क पहनने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन नहीं कर रहे हैं, तो वायरस का खतरा बढ़ सकता है। गौरतलब है कि महामारी की शुरुआत से ही दुनियाभर की स्वास्थ्य एजेंसियां लगातार मास्क पहनने की बात कह रही हैं।

एआईपी पब्लिशिंग में प्रकाशित फिजिक्स ऑफ फ्लुड्स में शोधकर्ताओं ने पांच अलग-अलग तरह के मास्क का परीक्षण किया। अलग-अलग तरह के मैटेरियल से तैयार इन मास्क के जरिए देखा गया कि हमारे खांसने या छींकने पर कैसे ये ड्रॉपलेट्स को प्रभावित करते हैं। स्टडी में पाया गया कि हर मैटेरियरल में ड्रॉपलेट्स की संख्या तो कम हुई, लेकिन दो लोगों के बीच 6 फीट से कम दूरी होने पर पर्याप्त ड्रॉपलेट्स बीमारी का कारण बन सकते हैं।

न्यू मैक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर कृष्णा कोटा ने कहा, 'मास्क वास्तव में मदद करता है, लेकिन अगर लोग एक दूसरे के ज्यादा नजदीक हैं, तो वायरस के संपर्क में आने या फैलने का खतरा बना रहता है।' उन्होंने कहा, 'केवल मास्क मदद नहीं करेगा। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग दोनों करनी होंगी।' प्रोफेसर कोटा स्टडी में शामिल रहे हैं।