ब्रिटेन से आए नए कोरोना वायरस को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, डॉ. ने कहा डरने की नहीं, सावधान रहने की जरूरत
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोरोना के इस नए रूप से काफी ज्यादा डरने की जरूरत है
ब्रिटेन से आए कोरोना वायरस के नए रूप से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है। पिछले 4-5 दिनों के दौरान भारत में भी ब्रिटेन से लौटे लोगों पर खास नजर रखी जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोरोना के इस नए रूप से काफी ज्यादा डरने की जरूरत है। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) के डायरेक्टर और कोरोना टास्कफोर्स के सदस्य डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का कहना है कि कोरोना के नए स्ट्रेन से डरने की नहीं, बल्कि सावधान रहने की जरूरत है। एक न्यून चैनल से बातचीत करते हुए डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि लोग बस सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाते रहे, फिर किसी को कुछ नहीं होगा।
डॉक्टर गुलेरिया के मुताबिक ब्रिटेन से कोरोना के इस नए स्ट्रेन से जो डेटा मिल रहे है उससे ये साबित होता है कि ये फैल तेजी से रहा है। लेकिन न तो ज़्यादा लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है और न ही ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा, 'देखिए बाकी देशों के मुकाबले हम अच्छे हालात में हैं।
ऐसे में हमें कोरोना के इस नए स्ट्रेन से सावधान रहने की जरूरत है. हमारा रिकवरी रेट अच्छा है। हमारे यहां काफी कम लोगों की मौत हो रही है। अगर हम कोरोना को लेकर गाइडलाइन को फॉलो करें। लिहाजा सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाए, फिर हम नए वायरस को फैलने से रोक सकते हैं।'