बड़ा खुलासा: मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी संदिग्ध कार की जैश अल हिंद ने ली जिम्मेदारी, मुकेश अंबानी को टारगेट क्यों किया?

जैश-उल-हिंद ने अपने संदेश में दावा किया है कि विस्फोटक रखने वाले आतंकवादी सुरक्षित ठिकाने तक पहुंच चुके हैं. संदेश में धमकी दी गई है.

बड़ा खुलासा: मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी संदिग्ध कार की जैश अल हिंद ने ली जिम्मेदारी, मुकेश अंबानी को टारगेट क्यों किया?

देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार का मामला उलझता ही जा रहा है। अब टेलीग्राम एप पर जैश अल हिंद नाम के एक संगठन की ओर से जारी लेटर सामने आया है। इस धमकी भरे पत्र में अंबानी फैमिली से बिटकॉइन में फिरौती की मांग की है। हालांकि पहले कभी भी जैश अल हिंद नाम के किसी आतंकी संगठन का नाम नहीं सुना गया है। पत्र की भाषा हिंदी और अंग्रेजी मिक्स है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पत्र को इस तरह से इसलिए लिखा गया है ताकि एजेंसियों को भटकाया जा सके। यही नहीं कुछ गलतियां भी जानबूझकर लेटर में की गई हैं। 

जैश-उल-हिंद ने अपने संदेश में दावा किया है कि विस्फोटक रखने वाले आतंकवादी सुरक्षित ठिकाने तक पहुंच चुके हैं. संदेश में धमकी दी गई है कि अगर मुकेश अंबानी उनकी मांगें नहीं मानते हैं तो वे अगली बार उनके बेटे की कार पर हमला करेंगे.

क्या लिखा है जैश-उल-हिंद के संदेश में

‘TERROR AT AMBANI HOUSE’नाम के शीर्षक के साथ संदेश में जैश उल हिंद ने लिखा है, “अल्लाह की इजाजत लेते हुए जिस भाई ने अंबानी के घर के बाहर SUV खड़ी की थी, वो सही-सलामत घर तक पहुंच चुका है. यह सिर्फ एक ट्रेलर था, बड़ी पिक्चर आने वाली है. ” आगे इस संदेश में लिखा, “हम तुम्हारे सबसे खौफनाक ख्वाब हैं. हम तुम्हारे आस-पास मौजूद हैं. हम तुम्हारे ऑफिस में काम करते हैं. हम एक आम आदमी की तरह तुम्हारे आस-पास से गुजरते हैं. हम हर जगह मौजूद हैं. हमें तुम्हारे जैसे कॉरपोरेट प्रोस्टिट्यूड से प्रॉब्लम है जिन्होंने अपनी आत्मा बीजेपी और आरएसएस को बेच दी है.”

आगे भारत की जांच एजेंसियों को ललकारते हुए लिखा गया है, “रोक सकते हो तो रोक लो. तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ .अल्लाह के रहमोकरम से तुम बार-बार नाकामयाब होगे.“

इसके आगे सीधा मुकेश अंबानी के परिवार को संदेश देते हुए लिखा गया है, “नीता भाभी और मुकेश भइया और परिवार. अगली बार यह SUV आपके ‘फैट किड्स’ की कार पर चढ़ जाएगी. अगर आप हमारी मांगें नहीं मानते हैं. 

आतंकी ऐंगल से पुलिस कर रही तफ्तीश

बहरहाल अब तक मुंबई पुलिस ने किसी भी पत्र को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. फिर भी मुंबई पुलिस इस पूरे मामले की आंतकी ऐंगल से भी जांच करने में जुटी है. गौरतलब है कि 25 फरवरी की शाम को अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली थी. इस कार से जिलेटिन की 20 छड़ें भी बरामद हुई थीं. यही नहीं कार पर लगी नंबर प्लेट भी फर्जी थी. जांच में पता चला था कि इस कार को कुछ दिनों पहले ही चुराया गया था.