बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए Corona काल में कब हो सकते हैं चुनाव

जानकारी के मुताबिक सितंबर के तीसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान किया जा सकता है

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए Corona काल में कब हो सकते हैं चुनाव

बिहार. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है। चुनाव की तारीख को लेकर मंथन चल रहा है। पहले कहा जा रहा था कि देश में फैली महामारी कोरोना वायरस के चलते चुनाव टल सकते हैं। वहीं इस बीच चुनाव आयोग के सूत्रों ने बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक सितंबर के तीसरे हफ्ते में तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गुरुवार को एक कार्यक्रम में सितंबर में तारीखों के ऐलान होने का जिक्र किया। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 29 सितंबर को खत्म हो जाएगा।

तीन चरणों में होगा मतदान

राज्य की 243 सीटों पर मतदान तीन चरणों में हो सकता है। कोरोना संक्रमितों के लिए चुनाव आयोग अलग बूथ बनाने की भी तैयारी कर रहा है। चुनाव आयोग सोमवार को बिहार के सभी डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेगा। इस दौरान चुनाव के लिए जारी की जाने वाली गाइडलाइंस पर चर्चा होगी।

जानिए, क्या कहा सीएम ने

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यक्रम में गुरुवार को कहा, ' चुनाव की तारीखों का ऐलान सितंबर में हो जाएगा। मंत्रीजी, आप तो अगस्त तक ही काम कर पाएंगे। मंत्रीजी आप तो चुनाव के मैदान में रहिएगा। अगले माह से सारा काम तो सचिव को ही संभालना है।'