RTI का बड़ा खुलासा, सरकारी बैंकों में हुई करोड़ा की धोखाधड़ी, कहीं आपका खाता इन बैंकों में तो नहीं!

आरटीआई (RTI) के मुताबिक 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 12 सरकारी बैंकों में 19,964 करोड़ रुपए की फ्रॉड (Bank Fraud) के 2867 मामले सामने आए हैं

RTI का बड़ा खुलासा, सरकारी बैंकों में हुई करोड़ा की धोखाधड़ी, कहीं आपका खाता इन बैंकों में तो नहीं!

बैंक में फ्रॉड (Bank Fraud case) के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। कोई ना कोई धोखाधड़ी का शिकार होता रहता है। वहीं इस बीच सूचना के अधिकार आरटीआई (RTI) में बैंक (Government bank) में धोखाधड़ी का बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। आरटीआई (RTI) के मुताबिक 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 12 सरकारी बैंकों में 19,964 करोड़ रुपए की फ्रॉड (Bank Fraud) के 2867 मामले सामने आए हैं।

SBI में धोखाधड़ी के आए सबसे ज्यादा मामले

यह आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं जिन सरकारी बैंकों (Sarkari Bank) में लोग भरोसा करते हैं, वहीं सलामत नहीं है। इन आंकड़ों ने लोगों को परेशान कर दिया है। देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) में सबसे ज्यादा मामले यानी 2050 मामले सामने आए हैं। जिसमें उससे करोड़ों 2,325.88 रुपए की चपत लगी है।

बैंक ऑफ इंडिया 5,124.87 करोड़ रुपये

मूल्य के हिसाब से बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) (बीओआई) (BOI) को सबसे ज्यादा 5,124.87 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी आई सामने। इसमें धोखाधड़ी (Bank News) के 47 मामले सामने आए। जानकारी के मुताबिक आरटीआई (RTI) कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ (Chandrasekhar Gaur) ने सूचना के अधिकार के तहत आरबीआई (RBI) से इस संबंध में जानकारी मांगी थी। इस पर केंद्रीय बैंक (Central bank) ने कहा, बैंकों की ओर से दिए गए ये शुरुआती आंकड़े हैं। इनमें बदलाव या सुधार की गुंजाइश है।

देखिए पीछले साल के हिसाब से कितने आंकड़े बड़े

आरबीआई के हाल के आंकड़ों के मुताबिक, 2019-20 के दौरान बैंकों और वित्तीय संस्थानों में धोखाधड़ी के मामलों में 28 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि मूल्य के लिहाज इसमें 159 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष में धोखाधड़ी के कुल 8,707 मामले सामने आए, जिसमें 1.85 लाख करोड़ की चपत लगी।  


यहां देखें किन बैंकों में कितने रुपए की हुई धोखाधड़ी

- केनरा बैंक में 3,885.26 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 33 मामले
- बैंक ऑफ बड़ौदा में 2,842.94 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 60 मामले
- इंडियन बैंक में 1,469.79 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 45 मामले
- इंडियन ओवरसीज बैंक में 1,207.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 37 मामले
- बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 1,140.37 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 9 मामले 
- बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में सिर्फ 270.65 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले