बक्सर गैंगरेप मामले में हुआ बड़ा खुलासा, अपने ही निकले आरोपी, मायके और पड़ोस ही निकले आरोपी
इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है, जबकि 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है
बक्सर गैंगरेप में एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक युवती के साथ गैंगरेप करने वाले सभी आरोपी पीड़िता के मायके और उनके पड़ोस के गांव के रहने वाले हैं। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है, जबकि 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
हालांकि, पुलिस अभी तक मात्र एक ही आरोपी को गिरफ्तार कर पाई है। बाकी के चारों आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी (Raid) कर रही है।
इस बीच, मृत बच्चे का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इसकी वजह से परिजनों ने अभी तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है। वहीं, पीड़िता का मेडिकल हो चुका है, लेकिन अब तक उसकी भी रिपोर्ट नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता की सोमवार को रिपोर्ट आ सकती है।