Sidharth Shukla Death: सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, शरीर पर चोट के निशान नहीं, आज आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
फिलहाल अंतिम संस्कार पोस्टमॉर्टम के बाद जब अस्पताल सिद्धार्थ का शव घरवालों को सौंपेगा उसके बाद ही किया जाएगा
टीवी की दुनिया के जाने माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई है। सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र 40 साल थी। मिली जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। हार्ट अटैक के बाद आज उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल अंतिम संस्कार पोस्टमॉर्टम के बाद जब अस्पताल सिद्धार्थ का शव घरवालों को सौंपेगा उसके बाद ही किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है। आज सुबह ग्यारह बजे उनके परिवार को सौंपा जाएगा। मुंबई पुलिस इस मामले में आधिकारिक बयान जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं।
मुंबई पुलिस आज अधिकारिक बयान जारी करेगी। पोस्ट्मॉर्टम के नोट्स भी आज ही आने वाले है। आज पार्थिव शरीर पहले ब्रह्माकुमारी के जुहू दफ्तर ले जाया जाएगा वहां पूजा पाठ होगा फिर वहां से घर लाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कैसुआलिटी वार्ड में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला की बोड़ी की बारीकी से जांच की गई और डॉक्टर को उनकी बॉडी पर कहीं भी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। वहीं मुंबई पुलिस ने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के माता बहन और जीजा का बयान दर्ज किया है।
बता दें कि सिद्धार्थ शुल्का को टीवी सीरियल बालिका वधु से पॉपुलैरिटी मिली। उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो दिल से दिल तक सीरियल में भी नज़र आए। बॉलीवुड में डेब्यू उन्होंने Humpty Sharma Ki Dulhania फिल्म से किया।