SP-RLD गठबंधन को लगा बड़ा झटका, जेवर के प्रत्‍याशी अवतार सिंह भड़ाना ने नामांकन लिया वापस  

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के चलते उन्होंने अपना नाम वापस लिया है. इस बात की जानकारी भड़ाना के वकील के जरिए दी गयी है.

SP-RLD गठबंधन को लगा बड़ा झटका, जेवर के प्रत्‍याशी अवतार सिंह भड़ाना ने नामांकन लिया वापस   

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के पहले चरण के चुनाव के लिए इस वक्‍त नामांकन का दौर चल रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन (SP-RLD) को बड़ा झटका लगा है. गठबंधन के टिकट पर गौतम बुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अवतार सिंह भड़ाना (Avtar Singh Bhadana) ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के चलते उन्होंने अपना नाम वापस लिया है. इस बात की जानकारी भड़ाना के वकील के जरिए दी गयी है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के गठबंधन ने 13 जनवरी को 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्‍ट में जेवर से अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया था. वह भाजपा छोड़कर आरएलडी में गए थे.


अवतार सिंह भड़ाना को दल बदलने में माहिर माना जाता है. वहीं, पिछले दिनों उन्होंने चुनावी बयार में भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा था. इस दौरान भड़ाना ने कहा था है कि पश्चिम से जो हवा चलेगी वो पूरब तक जाएगी. वह कुछ दिन पहले ट्रैक्‍टर पर सवार होकर नामांकन करने गए थे.