जो बाइडेन होंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति और कमला हैरिस होंगी पहली महिला उपराष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाई

जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में पछाड़कर व्हाइट हाउस की रेस जीत ली

जो बाइडेन होंगे अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति और कमला हैरिस होंगी पहली महिला उपराष्ट्रपति, PM मोदी ने दी बधाई

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव  के नतीजे की तस्वीर आखिरकार तीन दिन के बाद साफ हो गयी. डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने शनिवार को रिपब्लिकन पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को कड़े मुकाबले में पछाड़कर व्हाइट हाउस की रेस जीत ली और इसके साथ ही दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में यह भी तय हो गया कि अगले चार साल तक देश का प्रशासन डेमोक्रेटिक पार्टी के हाथों में होगा। बाइडन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। वहीं उनके साथ डेमोक्रेट कमला हैरिस भी उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव जीत गई. वे इस पद पर चुनी जाने वाली पहली महिला और अश्वेत एशियाई हैं.

जीत के बाद बाइडेन ने अमेरिकी जनता से अपील की कि नाराजगी और कटु बयानबाजी को पीछे छोड़ वे एक राष्ट्र के रूप में साथ आएं. आप लोगों ने मुझे हमारे महान देश का नेतृत्व करने के लिए चुना है. हमारे आगे मौजूद काम मुश्किल है लेकिन मैं यह वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकी लोगों का राष्ट्रपति बनूंगा, चाहे आपने मेरे लिए वोट किया हो या नहीं. मैं आपके द्वारा मुझमें जताए गए भरोसे को रखूंगा.


उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) किस तरह निराश हुए हैं. मैं भी कई बार हुआ हूं, मगर हमें एक-दूसरे को एक मौका देना चाहिए. आपस की गर्मागर्मी को कम कर साथ में काम करना चाहिए. हम प्रतिद्वंद्वी हैं, दुश्मन नहीं. उन्होंने कहा कि मैं ऐसा राष्ट्रपति बनूंगा जो लोगों को बांटने नहीं जोड़ने का काम करेगा. जो रेड स्टेट या ब्लू स्टेट की तरह नहीं बल्कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की तरह देखेगा.


जो बाइडन को अमेरिकी राष्ट्रपति (USElection) चुने जाने पर बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध और बेहतर होने की उम्मीद जताई. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं आशान्वित हूं कि दोनों देश एक साथ काम करेंगे और भारत-अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे.

साथ ही पीएम मोदी ने उप-राष्ट्रपति चुनी गई कमला हैरिस को भी बधाई दी है. उन्होंने कमला हैरिस को टैग करते हुए लिखा कि आपकी कामयाबी नई राह दिखाने वाली है और सभी भारतीय-अमेरिकी नागरिकों को इस पर गर्व होगा.