US Election 2020 Live: ट्रंप के आरोपों पर बाइडन का पलटवार कहा- राजनीति में कभी-कभी गंदी हो जाती है, धैर्य रखें
बाइडन ने डेलावेयर के विलमिंग्टिन में कहा कि राजनीति कभी-कभी गंदी हो जाती है। जब तक हर वोट नहीं गिना जाता, तब तक धैर्य बनाए रखें
जीत के बेहद करीब पहुंच चुके डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन ने ट्रंप के आरोपों पर पलटवार किया है। बाइडन ने डेलावेयर के विलमिंग्टिन में कहा कि राजनीति कभी-कभी गंदी हो जाती है। जब तक हर वोट नहीं गिना जाता, तब तक धैर्य बनाए रखें। इसमें कोई शक नहीं कि जब काउंटिंग खत्म हो जाएगी तो हम ही विजेता होंगे।
फेसबुक ने डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के एक बड़े ग्रुप को बैन कर दिया है, जिन्होंने ‘Stop the steal’ का कैंपेन शुरू किया था। ग्रुप में हिंसा फैलाने की बात हो रही थी और वोटों की गिनती में धांधली रोके जाने की अपील की गई थी। अमेरिका के कई शहरों में लोग इस बात के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं कि हर शख्स के दिए वोट की गिनती होनी ही चाहिए। बाइडेन समर्थक EVERY VOTE COUNTS नाम की मुहिम भी चला रहे हैं। इस मुहिम को PRO-DEMOCRACY यानी लोकतंत्र के हित में भी बताया जा रहा है।
AP PHOTOS: As the U.S. waits for the full results of the presidential election, some protesters have demanded that ballot counting be stopped, while others have taken to the streets to demand that every vote be counted.
— The Associated Press (@AP) November 5, 2020
See more photos: https://t.co/CfHCEjGNTi pic.twitter.com/vh6aJ86d0M