Gujarat New CM : गुजरात के नए सीएम चुने गए भूपेंद्र पटेल, पीएम मोदी की भी हैं पसंद

रविवार सुबह तक पटेल के ट्विटर पर सिर्फ 14,000 फॉलोवर्स थे और अगर मीडिया में चल रही अटकलों पर गौर किया जाए तो वह शायद ही इस कुर्सी के लिए रेस में थे

Gujarat New CM : गुजरात के नए सीएम चुने गए भूपेंद्र पटेल, पीएम मोदी की भी हैं पसंद

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साल 2017 में अपना पहला चुनाव लड़ा था। इससे पहले वह अहमदाबाद अरबन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष रह चुके थे। राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर 59 वर्षीय पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पसंद हैं, जिसने सबको चौंका दिया। लो प्रोफाइल नेता पटेल के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि वह अगले सीएम होंगे। रविवार सुबह तक पटेल के ट्विटर पर सिर्फ 14,000 फॉलोवर्स थे और अगर मीडिया में चल रही अटकलों पर गौर किया जाए तो वह शायद ही इस कुर्सी के लिए रेस में थे. इससे पहले वह रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र में कुछ समर्थकों के साथ पौधारोपण कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने एक छोटी सी बैठक की। माना जा रहा है कि इसी बैठक के दौरान उन्हें इस बात की जानकारी दी गई कि वह अगले मुख्यमंत्री होंगे।


इतना ही नहीं जब पटेल रविवार दोपहर 3 बजे भाजपा विधायकों की बैठक में पहुंचे तो वह सबसे आखिरी में बैठे। इस दौरान किसी का ध्यान पटेल पर नहीं गया। इसी बैठक में उनके नाम की घोषणा हुई और वह सर्वसम्मति से सीएम चुने गए। ध्यान से देखें तो पाएंगे कि पटेल को सीएम बनाने के फैसले के राजनीतिक मायने अधिक है।

पाटीदार होने के अलावा नए सीएम एक कडुआ पटेल हैं, जो गुजरात की आबादी का लगभग 7 फीसदी हैं। वह राज्य के सीएम बनने वाले पहले कडुआ पटेल हैं। यह समुदाय उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में प्रमुख रूप से रहता है। मौजूदा सीएम से पहले गुजरात के सभी पटेल मुख्यमंत्री लेउवा पटेल थे। भूपेंद्र पटेल की विभिन्न पाटीदार संघों पर भी अच्छी पकड़ है।