भोपाल बना कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट, मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- ‘नए वेरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट’

यानी 60% से ज्यादा केस भोपाल में ही मिल रहे हैं। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है

भोपाल बना कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट, मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- ‘नए वेरिएंट को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट’

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 15 नए केस सामने आए हैं। इनमें भोपाल में सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव केस मिले हैं। लगातार छठवें दिन भोपाल में सर्वाधिक केस देखने को मिले हैं। 6 दिन में मध्यप्रदेश में कुल 88 केस मिले। इनमें अकेले भोपाल के ही 54 मामले शामिल हैं। यानी 60% से ज्यादा केस भोपाल में ही मिल रहे हैं। इससे सरकार की चिंता बढ़ गई है। जबकि कोरोना के सबसे अधिक मामलों में दूसरे नंबर पर इंदौर है। यहां पर 6 दिन में 22 केस सामने आ चुके हैं।

भोपाल कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है। यहां हर दिन सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 27 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच ही 54 केस मिल चुके हैं। इस कारण अब मास्क को लेकर सख्ती दिखाई जा रही है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बिना मास्क के घूमने पर 500 रुपए तक जुर्माना लगाने को कहा है। CM शिवराज सिंह चौहान भी संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जता चुके हैं। इस बीच, भोपाल के थोक किराना व्यापारियों ने बड़ा निर्णय लिया है। थोक किराना बाजार जुमेराती हनुमानगंज में ग्राहक को सामान खरीदने के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना जरूरी कर दिया गया है। इतना ही नहीं, अब बिना मास्क प्रवेश भी नहीं मिलेगा। 

इस बढ़ते खौफनाक हालातों को देखते हुए राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह अलर्ट है। अभी तक प्रदेश में नए वेरिएंट का कोई भी केस नहीं मिला है। संक्रमण को देखते हुए हमने सुरक्षा उपाय आजमाए हैं। जहां कोरोना पंख फैलाएगा, हम उसे वहीं कुचल देंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में प्रारम्भिक तैयारियां कर ली गई हैं। अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर कुछ रनिंग और ट्रायल पर हैं तो कई ने काम करना शुरू कर दिया है। वेंटिलेटर हमारे पास पर्याप्त मात्रा में हैं। सीएम खुद ही अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं।"