Delhi Traffic Alert: भारत बंद के चलते कई रूट बंद, ओला, उबर की सेवाएं बंद, जारी हुई एडवायजरी

आंदोलनरत किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इसे देखते हुए दिल्‍ली पुलिस चौकन्‍नी है

Delhi Traffic Alert: भारत बंद के चलते कई रूट बंद, ओला, उबर की सेवाएं बंद, जारी हुई एडवायजरी

देश की राजधानी दिल्‍ली में कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। आंदोलनरत किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। इसे देखते हुए दिल्‍ली पुलिस चौकन्‍नी है। भारत बंद को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई रूट को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। वहीं, कुछ मार्ग से सिर्फ हल्‍के वाहन को ही गुजरने की अनुमति दी गई है। दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवायजरी के अनुसार, टिकरी, झरोदा बॉर्डर और धांसा इलाके में आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, कई रूट्स से सिर्फ हल्‍के वाहन ही आ और जा सकेंगे। बादुसराय बॉर्डर से सिर्फ हल्‍के वाहन जैसे कार और बाइक ही गुजर सकते हैं। झाटीकारा बॉर्डर को भी केवल हल्‍के वाहनों के लिए खोला गया है। इन मार्गों से बड़े वाहन जैसे ट्रक और बस नहीं गुजर सकेंगे। बता दें कि आंदोलनरत किसानों ने मंगलवार को भारत बंद का आह्वान किया है। किसानों की इस मुहिम को अनेक राजनीतिक दलों और संगठनों ने भी समर्थन दिया है।

वहीं, भारत बंद का समर्थन अन्य संगठनों ने भी किया है.दिल्ली के सर्वोदय चालक संघ के अध्यक्ष कमलजीत गिल ने कहा है कि मंगलवार को ओला, उबर और ऐप आधारित अन्य टैक्सी सेवाओं से जुड़े चालक सेवाएं नहीं देंगे। वहीं दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक बयान में कहा कि दिल्ली स्टेट टैक्सी कोऑपरेटिव सोसाइटी और कौमी एकता वेलफेयर एसोसिएशन समेत कई संघ हड़ताल में शामिल होंगे। हालांकि, कई अन्य ऑटो और टैक्सी संघों ने किसानों की मांगों का समर्थन करने के बावजूद सामान्य सेवाएं जारी रखने का फैसला किया है।