नहीं भटकेगा युवा, सरकार देगी घर बैठे नौकरी Jobs ऑफर, जानिए कैसे करें Apply
जो युवा अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर चुके हैं और रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं ऐसे में युवाओं को सेवायोजन जरूर करा लेना चाहिए
बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को सेवायोजन का लाभ दे रही है. जिससे युवाओं को घर बैठे जॉब के ऑफर मिलेंगे. सरकारी व प्राइवेट हर नौकरी के अपडेट उन तक पहुंचेंगे. जो युवा अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर चुके हैं और रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं ऐसे में युवाओं को सेवायोजन जरूर करा लेना चाहिए. इससे बेरोजगार युवाओं को काफी लाभ मिलेगा. सेवायोजन पंजीकरण से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के बारे में सारी जानकारी मिलेगी. जिससे उनको रोजगार का अवसर भी मिलेगा.
सेवायोजन पंजीकरण कराना बहुत ही आसान है. यह योजना युवाओं के लिए बहुत ही लाभदायक है. इस योजना से शिक्षा प्राप्त करने के बाद युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त करने में आसानी होगी. इसका पंजीकरण करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से जैसे एंड्रॉयड फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर से सेवायोजन पंजीकरण करा सकते हैं. इसमें कोई भी युवा अपना पंजीयन करा सकता है. बस उसकी आयु 14 से 55 वर्ग के बीच होनी चाहिए.
जानिए कैसे करावए पंजीयन
- इसके लिए आपको सबसे पहले आपको संबंधित राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा.
- होम पेज खुलने के बाद आपको नया रेजिस्टरट्रेशन के लिए sign up पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा.
- आपको इस फॉर्म में अपना नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी ,unique id और password भरना होगा.
- इसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड भी भरना होगा.
- कैप्चा कोड भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
- सब्मिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर ओटीपी का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा.
- आपने जो नंबर फॉर्म में भरा हैं उसी नंबर पर आपको ओटीपी भेजा जायेगा. यह ओटीपी भरें.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको बहुत सी आवश्यक सूचनाओं के बारे में पूछा जायेगा.
- फॉर्म में नौकरी का प्रकार,सैलरी संबंधी जानकारी ,राज्य ,जिला ,स्थान का नाम ,मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी,key skills, education level information अनेक सूचनाएं भरनी होगी.
- फॉर्म के साथ मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड भी अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद आपको फॉर्म में दिया गया कैप्चा कोड .
- सभी सूचनाएं भरने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें.
पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज:
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड ,राशन कार्ड ,पहचान पत्र ,वोटर आईडी )
- जाति प्रमाण पत्र
- उच्च शिक्षा की मार्कशीट (हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन आदि )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अभिभावक का का प्रमाण पत्र
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि है तो)
- हस्ताक्षर