बाटला हाउस एनकाउंटर : दिल्ली की अदालत ने सुनाया अहम फैसला, आतंकी आरिज खान दोषी, 15 मार्च को होगी सजा
इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी आरिज़ खान दिल्ली में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषी पाया गया और 13 साल बाद इस एनकाउंटर मामले पर फैसला आया है.
दिल्ली में साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर (Batla encounter) मामले में सोमवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने आरिज़ खान को दोषी ठहराया है. इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी आरिज़ खान दिल्ली में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में दोषी पाया गया और 13 साल बाद इस एनकाउंटर मामले पर फैसला आया है. इससे पहले अदालत के समाने अभियोजन पक्ष ने इस मामले में सबूतों के साथ आरिज को दोषी साबित किया। आरिज की सजा पर 15 मार्च को फैसला आएगा।
एडिशनल सेशन जज संदीप यादव की कोर्ट में आरिज की पेशी हुई. जज ने कहा कि 19 सितंबर 2008 को आरिज अपने साथियों के साथ बाटला हाउस (Batla encounter) में मौजूद था. इन्स्पेक्टर मोहन चंद शर्मा और हेड कांस्टेबल बलवंत पर जानबूझकर गोलियां चलाई थीं. आरिज खान को हत्या का दोषी माना जाता है. उसे 15 मार्च को सजा का सुनाई जाएगी.
अदालत ने फैसले के दौरान जांच अधिकारी को कहा कि वो आरिफ खान और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी लेकर अगली तारीख को कोर्ट को बताएं. उसी के बाद कोर्ट के द्वारा तय किया जा सकेगा कि परिवार से कितनी राशि वसूल की जाएगी.
आरोपी आरिज की गिरफ्तारी 2018 में हुई थी। दिल्ली पुलिस की स्पेश्ल सेल ने आरिज को बाटला हाउस एनकाउंटर के एक दशक बाद गिरफ्तार किया था। आरिज पर आरोप है कि मौका-ए-वारदात वाले दिन वह वहां से फरार होने में सफल रहा था। साकेत स्थित अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संदीप यादव की अदालत इस मामले में फैसला सुनाया है। अदालत ने मामले की पिछली सुनवाई पर आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर 8 मार्च को अदालत में पेश करने को कहा था।
आपको बता दें कि बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा की जान चली गई थी, जबकि पुलिसकर्मी बलवंत सिंह-राजवीर को भी जान से मारने की कोशिश की गई थी. बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में इससे पहले आरोपी शहजाद अहमद को 2013 में सजा हुई थी. जबकि इनके 2 साथी आतिफ आमीन और मोहम्मद साजिद मारे गए थे.
आरिज खान पर दिल्ली के अलावा देश के और दूसरे राज्यों में भी बम धमाके करने का आरोप है. इतना ही नहीं खान बम बनाने में एक्सपर्ट है. उसपर 2007 में उत्तर प्रदेश, 2008 में अहमदाबाद और जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने का आरोप है. दरअसल, इंडियन मुजाहिद्दीन का आतंकी आरिज खान एनकाउंटर (Batla encounter) के दौरान घटनास्थल पर था, हालांकि वह भागने में सफल हो गया था. इस घटना के दस साल बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरवरी 2018 को उसे गिरफ्तार किया था.