Workout करते हुए बानी का Video हो रहा है Viral, उठा लिया 120 किलो का वजह

बानी अपनी फिटनेस को लेकर इतनी ज्यादा पैशिनेट हैं कि हमेशा इस मामले में कुछ नया खोजने व करने की कोशिश में रहती हैं

मुंबई. एक्ट्रेस बानी जे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में  एक्ट्रेस बानी जे अपनी फिटनेस का ख्याल रखते हुए दिख रही है। बानी अपनी फिटनेस को लेकर इतनी ज्यादा पैशिनेट हैं कि हमेशा इस मामले में कुछ नया खोजने व करने की कोशिश में रहती हैं।

View this post on Instagram

LIFTLIFE.

A post shared by ⚡Lady RocknRolla ♥ (@banij) on

अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जो करने में ज्यादातर लड़कों के भी पसीने छूट जाएंगे। बानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह 120 किलो वजन उठाकर एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। बानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कैप्शन में बानी ने लिखा, "जिंदगी को उठाओ।" वीडियो में हेवीवेट लिफ्ट करती बानी सुपर कूल लग रही हैं। उनके ठीक सामने उनका डॉगी बैठा हुआ है।