बांग्लादेशी क्रिकेटर को जान से मारने की मिली धमकी, काली पूजा में शामिल होने पर जताया था खेद
शाकिब अल हसन कोलकाता में काली पूजा करने के लिए पहुंचे थे और इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई
बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है। शाकिब अल हसन कोलकाता में काली पूजा करने के लिए पहुंचे थे और इसी वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मोहसिन तालुकतार नाम के एक शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव वीडियो के दौरान शकिब को जान से मारने की धमकी दी।
अपनी पहचान बताते हुए मोहसिन ने कहा कि अगर उनको इस खिलाड़ी की जान लेने के लिए ढाका जाना पड़ा तो वह वहां भी जा सकते हैं। शाकिब पर फिक्सिंग मामले के चलते प्रतिबंध लगाया गया था। यह 29 अक्टूबर को ही खत्म हुआ है. जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स ने शाकिब अल हसन पर ईशनिंदा का आरोप लगाया है। बांग्लादेश के सिलहट शहर के मोहसिन तालुकदार ने यह धमकी दी थी। मोहसिन तालुकदार ने कहा कि शाकिब की हरकत ने मुस्लिमों का अपमान किया है। मोहसिन ने कहा कि शाकिब को मारने के लिए उसे ढाका आना पड़े तो वह आएगा. इसके बाद शाकिब अल-हसन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी है।