उत्तर प्रदेश: लखनऊ समेत प्रदेश के 16 जिलों में वाहन चलाने पर प्रतिबंध

राजधानी लखनऊ समेत अत्यधिक वायु प्रदूषण वाले प्रदेश के 16 जिलों में 1 से 16 नवंबर तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा

उत्तर प्रदेश: लखनऊ समेत प्रदेश के 16 जिलों में वाहन चलाने पर प्रतिबंध

राजधानी लखनऊ समेत अत्यधिक वायु प्रदूषण वाले प्रदेश के 16 जिलों में 1 से 16 नवंबर तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इन 16 जिलों के DM को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इन शहरों में लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर खुर्जा), फिरोजाबाद, अमरोहा (गजरौला), सोनभद्र (अनपरा), मेरठ, झांसी, बरेली, रायबरेली, मुरादाबाद शामिल हैं।

अत्यधिक वायु प्रदूषण वाले शहरों में चिन्हित हॉटस्पॉट में 11 से 16 नवंबर तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। उतर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए लखनऊ समेत 16 जिलों के डीएम को इस बाबत जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं।

बोर्ड की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक नॉन अटेनमेंट शहर में जिन स्थलों पर वायु प्रदूषण अत्यधिक पाया गया है, उन स्थलों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट में स्थित बाजार व वाणिज्यिक स्थलों पर आगामी दीपावली पर्व के दौरान वाहनों के अत्यधिक आवागमन के कारण वायु प्रदूषण की समस्या और भी गंभीर होने की आशंका है।

इसलिए हॉटस्पॉट में स्थित बाजार और वाणिज्यिक स्थलों में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए वायु( प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम 1961 की धारा 31ए में प्राप्त शक्तियों के अंतर्गत निर्देश जारी किए जाते हैं।  इसके तहत दीपावली पर्व के दौरान 11 नवंबर से 16 नवंबर तक चिन्हित ट्रैफिक हॉटस्पॉट में स्थित बाजार एवं  वाणिज्यिक स्थलों (जहां पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न हो) पर वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किए जाने के लिए विचार किया जाए।