मुंबई में कोरोना वैक्सीनेशन पर लगी रोक, 6 राज्यों ने और बढ़ाई टेंशन

. जानकारी के मुताबिक मुंबई में आज लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccination) नहीं लगेगी. बीएमसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है

मुंबई में कोरोना वैक्सीनेशन पर लगी रोक, 6 राज्यों ने और बढ़ाई टेंशन

महाराष्ट्र में एक बार फिर पैर पसारते कोरोना के कोहराम के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक मुंबई में आज लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Corona vaccination) नहीं लगेगी. बीएमसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मुंबई में आज वैक्सीनेशन अभियान बंद रहेगा. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए नासिक में भी लॉकडाउन के संकेत मिल रहे हैं. मामले इसी तरह से बढ़ते रहे तो नासिक में भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है. वहीं औरंगाबाद में लॉकडाउन पर फैसला आज लिया जा सकता है. महाराष्ट्र सरकार आज ये फैसला लेगी कि औरंगाबाद में लॉकडाउन लगाया जाएगा या नहीं.

फिर लग सकता है लॉकडाउन

वहीं 53 लोगों की जान चली गई थी. अकेले नासिक में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना के 645 ताजा मामले सामने आए हैं, जिसके बाद लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं. पिछले पांच महीने के बाद शनिवार को राज्य में एक बार फिर कोरोना के मामले 10 हजार को पार कर गए. बढ़ते मामलों से महाराष्ट्र सरकार की चिंता भी काफी बढ़ गई है.

महाराष्ट्र और पंजाब (Maharashtra and Punjab) समेत केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और गुजरात में संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी जारी है, जिसे लेकर केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ गई है. अकेले इन छह राज्यों में ही कोरोना के 84 फीसदी से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में इन राज्यों में कुल मिलाकर 18,711 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यानी देश के कुल संक्रमण के मामलों में केवल इन छह राज्यों का योगदान अब 84.71 प्रतिशत हो गया है.

 देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,12,10,799 पर पहुंच गई है, वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 100 मरीजों की मौत हुई है, जिसके चलते देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,57,756 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 14,392 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ देश में अब तक 1,08,68,520 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं.