Ballabgarh Murder Case: कांग्रेस विधायक का भाई निकला आरोपी तौसीफ, आया पहला बयान, गुनाह किया कबूल, बताया क्यों किया मर्डर

वहीं दोनों आरोपियों को को फरीदाबाद जिला अदालत में पेश किया गया और उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है

Ballabgarh Murder Case: कांग्रेस विधायक का भाई निकला आरोपी तौसीफ, आया पहला बयान, गुनाह किया कबूल, बताया क्यों किया मर्डर

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में बुधवार को हुई दिल दहला देने वाली घटना में छात्रा निकिता तोमर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है और हत्या के पीछे का मकसद भी बतायाआरोपी तौसीफ ने पुलिस को बताया कि निकिता किसी और से शादी करने वाली थी, इसलिए उसने उसे मार दिया। वहीं दोनों आरोपियों को को फरीदाबाद जिला अदालत में पेश किया गया और उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी छात्रा से 24 से 25 अक्टूबर की रात बातचीत हुई थी। दोनों के बीच करीब 17 मिनट तक बात हुई थी। आरोपी तौसीफ ने पुलिस को बताया कि निकिता किसी और से शादी करने वाली थी, इसलिए उसने उसे मार दिया। तौसीफ ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी गिरफ्तारी की वजह से मेडिकल की पढ़ाई अधूरी रह गई थी।


वहीं निकिता के पिता ने बताया कि आरोपी तौसीफ ने बेटी का पहले भी अपहरण करने की कोशिश की थी.। उस वक्त उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। मगर उसके माता-पिता ने जब ये वादा किया था कि वह उनकी बेटी को परेशान नहीं करेगा तो उन्होंने समझौता करके केस वापस ले लिया था। मगर फिर से आरोपी उसे परेशान कर रहा था।

वहीं निकिता के शव का शाम छह बजकर पांच मिनट पर सेक्टर-23 स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। मृतका के भाई नवीन व पिता मूलचंद तोमर ने मुखाग्नि दी। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

वहीं टाइम्स ऑफ़ इंडिया अख़बार के मुताबिक़, गोली मारने वाला युवक नूंह के कांग्रेस पार्टी के विधायक आफ़ताब अहमद का चचेरा भाई बताया जा रहा है।