बागपत : सिपाही की हत्या का आरोपी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, 1 लाख का घोषित था ईनाम

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई. इस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश पुलिस की गोलियों का शिकार हो गया.

बागपत : सिपाही की हत्या का आरोपी  बदमाश मुठभेड़ में ढेर, 1 लाख का घोषित था ईनाम
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई. इस मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश पुलिस की गोलियों का शिकार हो गया. जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी फरार हो गया. मारा गया बदमाश दिल्ली पुलिस के सिपाही की हत्या में वांछित चल रहा था. 
कोतवाल अजय कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिस टीम के साथ बिनौली रोड पुलिस चौकी के पास चेकिंग कर रहे थे. उनके साथ दिल्ली पुलिस के एएसआई आदेश भी साथ थे. इसी दौरान उन्होंने वहां से गुजर रही सेंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागे. पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा फरार हो गया.
पुलिस घायल बदमाश को सीएससी ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बदमाश के पास से पिस्टल, कारबाइन और लगभग 50 कारतूस बरामद हुए हैं. कोतवाल अजय शर्मा और दिल्ली पुलिस के एएसआई आदेश की बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी.
 
कोतवाल ने बताया कि मारे गये बदमाश का नाम जावेद है जो लोनी का रहने वाला था. जावेद पर पिछले साल अक्टूबर में सिंघावली थाना क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के सिपाही मनीष यादव की हत्या का आरोप था. मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के डालूहेड़ा गांव निवासी मनीष यादव दिल्ली से बाइक पर घर लौट रहे थे. लूटपाट के दौरान उनकी हत्या हुई थी. तब इस घटना में जावेद का नाम सामने आया था. ​आरोपी बदमाश पर ​​एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था.