CSK के लिए बुरी खबर, अचानक भारत वापस लौटे Suresh Raina
Suresh Raina की वापसी पर दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया कि रैना का लौटना चेन्नई के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, सुरेश रैना के लिए दिल दुखता है।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम पर कोरोना अटैक के बाद एक और बुरी खबर है। टीम के स्टार बल्लेबाज Suresh Raina आईपीएल से बाहर हो गए हैं। रैना आज यूएई से वापस भारत लौट आए। हालांकि अभी तक उनकी वापसी के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है।
Suresh Raina की वापसी पर कयासों का दौर शुरू हो गया है। कुछ इसे निजी कारण बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे आईपीएल के बायो सिक्योर नियमों से जोड़ रहे हैं। फिलहाल Chennai Super Kings अथवा Suresh Raina की तरफ से कोई अधिकृत कारण नहीं बताया गया है।
Suresh Raina की वापसी पर दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट किया कि रैना का लौटना चेन्नई के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, सुरेश रैना के लिए दिल दुखता है। मैं नहीं जानता कि उन्हें किस वजह से लौटना पड़ा लेकिन हाल ही में उनसे बात करने की वजह से मैं जानता हूं कि वह कितने मन से अच्छा (परफॉर्म) करना चाहते थे। यह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका है।
Suresh Raina , महेंद्र सिंह धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी साथी 21 अगस्त को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हुए थे। तब सीएसके ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर धोनी, रैना, गेंदबाजी सलाहकार लक्ष्मीपति बालाजी और रवींद्र जडेजा की एक फोटो शेयर की थी। सुपर किंग्स ने 15 से 20 अगस्त तक चेन्नई में अपना कैम्प लगाया था। सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों से टीम के साथ दुबई रवाना नहीं हो सके। आईपीएल का 13वां सीजन कोविड-19 के कारण इस साल यूएई में 13 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा।