बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड CBI के फैसले को देगा चुनौती
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सीबीआई अदालत के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की हुई वर्चुअल बैठक में ये फैसला किया गया
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सीबीआई अदालत के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की हुई वर्चुअल बैठक में ये फैसला किया गया। यह बैठक पिछले दो दिनों से चल रही थी।
दरअसल, बाबरी विध्वंस मामले पर अदालत के फैसले के बाद भी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने हैरानी जताई थी। जिसके बाद अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस मामले में सीबीआई अदालत के फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है।
बता दें कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराने के मामले को लेकर लखनऊ की सीबीआई अदालत ने सितंबर में फैसला सुनाया था। इस मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया था। 28 साल बाद इस केस में सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आया, जिसमें कोर्ट ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं हैं। लिहाजा, सभी 32 आरोपियों को बरी किया जाता है।