राजौरी में पाकिस्तानी सेना की ओर से फायरिंग में BSF जवान शहीद, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
प्रदेश के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई अकारण गोलीबारी में बीएसफ के एसआई को गोली लगी
पाकिस्तान लगातार सीज़फायर का उल्लघंन कर रहा है. प्रदेश के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई अकारण गोलीबारी में बीएसफ के एसआई को गोली लगी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, पिछले पांच दिनों के अंदर पाकिस्तानी फायरिंग से जवान के शहीद होने की ये दूसरी घटना है। बताया जा रहा है कि मेढर सेक्टर के तारकुंडी इलाके में सीमा पर से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, हालांकि भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस बीच गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल के सब-इन्स्पेक्टर पाओटिन्सैट गुइते शहीद हो गए। इससे पहले 27 नवंबर को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में दो सैनिक शहीद हो गए थे। सुंदरबनी सेक्टर में शहीद होने वाले जवानों के नाम नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफल मैन सुखबीर सिंह थे। शहीद हुए जवान सुखबीर सिंह पंजाब के तरनतारन के रहने वाले थे। शहीद प्रेम बहादुर खत्री यूपी के महाराजगंज के रहने वाले थे।