कंगना रनौत के ऑफिस को BMC ने किया सील, BMC ने चस्पा किया अवैध निर्माण का नोटिस

बीएमसी ने इस नोटिस में कहा है कि कंगना का ऑफिस बीएमसी को दिए गए नक्शे के मुताबिक नहीं है। बीएमसी का कहना है कि कंगना ने ऑफिस का अवैध निर्माण किया है।

कंगना रनौत के ऑफिस को BMC ने किया सील, BMC ने चस्पा किया अवैध निर्माण का नोटिस

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut Office) लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। शिव सेना पार्टी के मुख्य प्रवक्ता बने संजय राउत के साथ विवाद के बीच कंगना के मुंबई ऑफिस पर बीएमसी ने अवैध निर्माण का नोटिस चस्पा कर दिया है और सील कर दिया है।

बीएमसी ने इस नोटिस में कहा है कि कंगना का ऑफिस बीएमसी को दिए गए नक्शे के मुताबिक नहीं है। बीएमसी का कहना है कि कंगना ने ऑफिस का अवैध निर्माण किया है। बीएमसी का कहना है कि कंगना ने नियमों का उल्लंघन किया है। बीएमसी ने 354 ए नियम के तहत कंगना को नोटिस थमाया है।

बीएमसी ने (Kangana Ranaut Office) नोटिस में लिखा कि यह ऑफिस काम करने के लिए नहीं है। नोटिस में कहा गया है कि कंगना रनौत यह ऑफिस मुंबई महानगर पालिका के नियम 354 ए के मुबातिक नहीं है। बता दें कि 354ए नियम में तय मापदंड के मुताबिक घर या बिल्डिंग का निर्माण नहीं होना माना जाता है। बीएमसी के नियमों का उल्लंघन माना जाता है। बीएमसी इस पर कार्रवाई करने को स्वतंत्र है।

वहां जाना नियमित जांच का हिस्सा

डेप्युटी म्युनिसिपल कमिश्नर के मुताबिक, वहां जाना अवैध निर्माण की जांच करने की एक नियमित प्रक्रिया के तहत किया गया था। उस इलाके के कई और रो हाउसेज को देखा गया है। रेकॉर्ड के मुताबिक कंगना का ऑफिस रेजिडेंशनल प्रॉपर्टी है और वह ये कन्फर्म करना चाहते थे कि इसमें कोई बदलाव तो नहीं किए गए।

ये है अवैध निर्माण
बीएमसी के नोटिस में सात प्वाइंट दिए गए हैं। पहला है यह है कि जो बीएमसी का तय मापदंड है, उसके अनुसार बिल्डिंग निर्माण नहीं हुआ है। दूसरा, दूसरी मंजिल पर स्लैब का निर्माण अनाधिकृत तरीके से बनाया गया है। यह स्लैब मात्र 3 इंच अतिरिक्त बनाया गया है। तीसरा, नक्शे में बेडरूम के साथ टॉयलेट था। यानि दस्तावेज पर टॉयलेट दिखाया गया है लेकिन असल में वह आने-जाने का एरिया है।

कंगना ने दी खुली चुनौती
संजय राउत ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut Office) को मुंबई नहीं आने की धमकी दी थी, जबकि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी कंगना रनौत को मुंबई नहीं रहने की चेतावनी दी थी। इसके बाद कंगना रनौत ने संजय राउत और अनिल देशमुख को 9 सितंबर को मुंबई आने की खुली चुनौती दी थी। कंगना मुंबई आएगी और उन्हें Y सिक्योरिटी भी दी जाएगी।