बीएमसी की नजर अब कंगना के घर पर, भेजा अवैध निर्माण का नोटिस
बीएमसी ने अभिनेत्री के खार वाले घर में कथित अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है। इससे पहले बीएमसी ने आनन-फानन में कंगना के पाली हिल में बने दफ्तर में अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बुलडोज़र चलाया था।
एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र की उद्धव सरकार के बीच जुबानी जंग बरकरार है तो वहीं बीएमसी भी कंगना के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। कंगना के सपनों के ऑफिस को तोड़ने के बाद अब बीएमसी की नजरें एक्ट्रेस के घर पर भी टिकी है।
सूत्रों के मुताबिक बीएमसी ने अभिनेत्री के खार वाले घर में कथित अवैध निर्माण को लेकर नोटिस भेजा है। इससे पहले बीएमसी ने आनन-फानन में कंगना के पाली हिल में बने दफ्तर में अवैध निर्माण का हवाला देते हुए बुलडोज़र चलाया था। अब बीएमसी ने कंगना के घर को निशाने पर लिया है और वहां अवैध निर्माण होने को लेकर अभिनेत्री को नोटिस जारी कर दिया है।
बता दें कि कंगना (Kangana Ranaut) के घर में हुए कथित अवैध निर्माण का मामला फिलहाल कोर्ट में है। इस केस में 25 सितंबर को सुनवाई होनी है। सूत्रों के मुताबिक बीएमसी ने कहा है कि कंगना के घर में उनके दफ्तर से ज्यादा बीएमसी के नियमों का उल्लंघन कर अवैध निर्माण किया गया है। दरअसल हाल ही में बीएमसी ने विवादों के बीच ढिंढोसी सिटी सिविल कोर्ट से अपील कर कंगना के घर में हुए अवैध निर्माण को तोड़ने की इजाज़त मांगी थी. कंगना का घर मुंबई के खार इलाके में DB ब्रिज इमारत की पांचवीं मंजिल पर है।
बीएमसी के आरोपों के मुताबिक कंगना के फ्लैट में आठ बदलाव किए गए हैं, जो नियमों के विरुद्ध हैं। आठ बदलाव हैं- फ्लैट में प्लांटेशन, छज्जा, बालकनी, टॉयलेट में बदलाव, स्टेयरकेस और किचन। दरससल, आरोप है कि साल 2018 में कंगना ने अपने घर में कई बदलाव किए थे जो नियमों के तहत नहीं हैं। इस संबंध में उस वक्त बीएमसी ने एमआरटीपी एक्ट के अंतर्गत नोटिस जारी किया था।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सिटी सिविल कोर्ट में स्टे ऑर्डर लेकर बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगवाई थी। लेकिन उस वक्त कंगना ने कोई भी रेनोवेशन इजाजत का पत्र कोर्ट में पेश नहीं किया था। इसलिए बीएमसी ने कार्रवाई का स्टे ऑर्डर स्थगित करने की मांग को लेकर कोर्ट में नया सबमिशन किया। अब बीएमसी और कंगना के बीच शुरू हुआ ये तोड़फोड़ का दौर कब खत्म होगा देखना होगा।