मास्क न लगाने वालों को मिलेगी अब अनोखी सजा, लगाना पड़ेगा सड़क पर झाड़ू, देना होगा जुर्माना

पिछले दो दिनों (गुरुवार-शुक्रवार) में सौ से अधिक लोगों को फेस मास्क के बिना पकड़ा गया

मास्क न लगाने वालों को मिलेगी अब अनोखी सजा, लगाना पड़ेगा सड़क पर झाड़ू, देना होगा जुर्माना

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार सख्त हो गई है। किसी भी निर्देश का पालन न करने वालों पर सरकार सख्ती से पेश आ रही है। इसी क्रम में मुबंई ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के लिए अनोखा काट निकाला है। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने चेतावनी दी है कि मास्क ना लगाने पर पकड़े जाने वाले अगर जुर्माना नहीं चुकाएंगे तो उन्हें शहर की सड़कों पर सजा के तौर पर झाड़ू लगानी होगी।

पिछले दो दिनों (गुरुवार-शुक्रवार) में सौ से अधिक लोगों को फेस मास्क के बिना पकड़ा गया। इन लोगों ने 200 रुपए का जुर्माना भरने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्हें झाड़ू सौंप दिए गए और शहर में सड़कों को साफ करने को कहा गया।

दिलचस्प बात यह है कि बीएमसी ने शुक्रवार को कहा कि 212 दिनों में कड़ी कार्रवाई की गई थी। अप्रैल से इसने 3,49,34,800 रुपये की वसूली की थी, जिसमें अक्टूबर में केवल 18,21,400 रुपये शामिल थे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और अन्य नेताओं द्वारा बार-बार अपील किए जाने के बावजूद, कई मुंबईकरों ने चेतावनियों पर ध्यान नहीं दिया और अभी भी बिना फेस मास्क के गाड़ी चलाते या चलते हुए या चेहरे का मास्क ठीक से न पहने हुए देखे जा सकते हैं।