असम के CM को लेकर दिल्ली में बीजेपी की हाई लेवल मीटिंग जारी, नड्डा-शाह मौजूद
बीजेपी की जीत के अब असम में नेतृत्व को लेकर सस्पेंस जारी है
असम विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने जबरदस्त जीत के साथ सत्ता में वापसी कर ली। बीजेपी की जीत के अब असम में नेतृत्व को लेकर सस्पेंस जारी है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में बीजेपी को जीत मिली तो वहीं हिमंत बिस्व सरमा भी सीएम पद की रेस में हैं। असम को लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व अब एक्टिव मोड में आ गया है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा, दोनों को ही आज दिल्ली बुलाया है। गुवाहाटी से चार्टर्ड प्लेन से दोनों नेता सुबह 7 बजे ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। हिमंत बिस्व सरमा और बीएल संतोष बैठक के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं।
दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंच चुके हैं। नड्डा के आवास पर बैठक शुरू हो गई है। बैठक में असम के मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की जाएगी। दोनों नेताओं को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अगली सरकार के मुद्दे पर दिल्ली बुलाया है।असम बीजेपी के प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने इस संबंध में आजतक से कहा कि केंद्रीय नेतृत्व दोनों नेताओं की मौजूदगी में सरकार गठन पर चर्चा कर लेना चाहता है।