BJP का गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल कार्यक्रम' को मिला जबरदस्त समर्थन

29 अगस्त को हैशटैग ‘गहलोत सरकार होश में आओ’ आंदोलन को ट्विटर पर 25 हजार से अधिक ट्वीटस के साथ भरपूर समर्थन मिला. साथ ही यह दिन भर नेशनल ट्रेंड में रहा.

BJP का गहलोत सरकार के खिलाफ 'हल्ला बोल कार्यक्रम' को मिला जबरदस्त समर्थन

राजस्थान (Rajasthan) की कांग्रेस सरकार (Congress Government) के खिलाफ बीजेपी ने 'हल्ला बोल कार्यक्रम' (Halla Bol Karyakram) चला रखा है.बीजेपी ने बिजली बिल माफी, बढ़ी हुई बिजली दरें वापस लेने, संपूर्ण किसान कर्जमाफी और लंबित भर्तियों को पूरा करने को लेकर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) को घेरने के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक और सोशल मीडिया (Social Media) पर मोर्चा खोल दिया है. वहीं अब बीजेपी ने इस अभियान को रिकॉर्ड तोड़ समर्थन मिलने का दावा किया है.

बीजेपी ने अपने 'हल्ला बोल कार्यक्रम' को 28 और 29 अगस्त को फेसबुक और ट्विटर पर जनसमर्थन मिलने की बात कही है. कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों, संभाग प्रभारियों, जिला प्रभारियों, जिलाध्यक्षों समेत अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ पुरजोर तरीके से जनहित के मुद्दों को लेकर मोर्चा खोला.

दरअसल बीजेपी का दावा है कि हल्ला बोल (BJP’s HallaBol) कार्यक्रम को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. सतीश पूनिया के छह सितंबर को फेसबुक के माध्यम से आमजन और कार्यकर्ताओं से किए संवाद को एक लाख 73 हजार से अधिक लोगों ने देखा. जबकि पांच लाख 46 हजार से अधिक लोगों तक इसकी पहुंच रही, साथ ही 5800 लोगों ने शेयर किया और एक हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किए.

वहीं 29 अगस्त को हैशटैग ‘गहलोत सरकार होश में आओ’ आंदोलन को ट्विटर पर 25 हजार से अधिक ट्वीटस के साथ भरपूर समर्थन मिला. साथ ही यह दिन भर नेशनल ट्रेंड में रहा.

बीजेपी ने पहले धरना प्रदर्शन और डिजिटल अभियान के जरिए हल्ला बोल किया था. लेकिन बाद में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन और फिर बीजेपी के कई नेताओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इस कार्यक्रम को सप्ताह भर टाल दिया गया और डिजिटल अभियान चलाने का निर्णय लिया है.