महाराष्ट्र में मंदिरों को खोलने को लेकर भाजपा ने खोला मोर्चा, 'मदिरा चालू, मंदिर बंद' लगाए नारे

वहीं, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है

महाराष्ट्र में मंदिरों को खोलने को लेकर भाजपा ने खोला मोर्चा, 'मदिरा चालू, मंदिर बंद' लगाए नारे

महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को मुंबई में प्रदर्शन किया। इसके अलावा शिरडी में साधु-संत अनशन पर बैठ गए हैं। वहीं, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है।

वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हुए 'मदिरा चालू मंदिर बंद' जैसे नारे लिखे प्लेकार्ड्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने मांग की है कि राज्य में श्रद्धालुओं के लिए सभी मंदिरों के कपाट खोले जाएं।

विरोध प्रदर्शन के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़कर मंदिर में घुसने का प्रयास भी किया। विरोध प्रदर्शन की अगुआई कर रहे भाजपा नेता प्रवीण दारेकर ने कहा कि राज्य में शराब और वाइन की दुकानें खोल दी गई हैं लेकिन उनके बारे में कौन सोचेगा जो मानसिक शांति के लिए मंदिर जाते हैं।

बीजेपी नेता ने कहा, 'शराब और शराब की दुकानें खोली गई हैं, यहां तक कि होम डिलीवरी भी हो रही है। लेकिन जो लोग अपनी मानसिक शांति के लिए मंदिर जाना चाहते हैं, उनके बारे में कौन सोचेगा? सरकार छोटे व्यापारियों के बारे में नहीं सोच रही है जिनकी आजीविका मंदिरों पर निर्भर करती है। सरकार अहंकार से भरी है।