बंगाल में परचम लहराने के लिए तैयारी में जुटी भाजपा, जेपी नड्डा ने नयी टीम को दिया टास्क
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के प्रभारियों को टास्क देना शुरू कर दिया है
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जी जान लगा दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के प्रभारियों को टास्क देना शुरू कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी नयी टीम के राज्य प्रभारियों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं।
भाजपा फिलहाल पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार से सत्ता छीनने की कोशिशों में जुटी हुई है। इस राज्य में उसे अभी तक सत्ता नहीं मिली है। पिछले लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद पार्टी वहां एक मजबूत ताकत के रूप में उभरी है. इसलिए वर्ष 2021 के विधानसभा चुनावों में पार्टी को बहुमत हासिल करने की उम्मीद है।
वहीं, असम में भाजपा इस वक्त सत्ता में है और वहां उसके सामने अपनी सत्ता को बचाये रखने की चुनौती है। वर्ष 2021 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और इसकी तैयारी भाजपा ने अभी से शुरू कर दी है। गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यों के प्रभारियों के साथ पहली बैठक की और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों का व्यापक दौरा करने और संगठनात्मक गतिविधियों को लगातार जारी रखने को कहा।
सूत्रों की मानें, तो जेपी नड्डा ने सभी राज्यों के प्रभारियों को अपने-अपने जिम्मे वाले राज्यों में अधिक से अधिक सक्रिय रहने के लिए कहा, लेकिन ज्यादा जोर उन राज्यों के प्रभारियों पर रहा, जहां अगले साल विधानसभा के चुनाव हैं। ऐसे प्रभारियों को उन्होंने विशेष जोश के साथ काम करने की सलाह दी।