Assembly Election 2021 Live : बंगाल में मतदान के दौरान आई बड़ी खबर, TMC कर्मियों ने भाजपा कर्मी की गोली मारकर की हत्या
निर्वाचन आयोग ने 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया है
पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। भाजपा के दो सांसद भी 10 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मैदान में है। इस चरण में उत्तर बंगाल में कूचबिहार तथा अलीपुरद्वार जिलों तथा दक्षिण 24 परगना, हावड़ा और हुगली में 44 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने 44 निर्वाचन क्षेत्रों में बनाए 15,940 मतदान केंद्रों में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कम से कम 789 टुकड़ियों को तैनात किया है।
शनिवार को होने वाले चुनाव में कुल 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले के सीतलकुची स्थित बूथ संख्या 285 पर एक भाजपा कर्मी की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक भाजपा कर्मी का नाम आनंद बर्मन बताया जा रहा है जिसकी उम्र 18 साल थी। भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया कि आनंद जब वोट देने के लिए कतार में खड़ा था उसी समय कथित तौर पर टीएमसी के कर्मियों ने उस पर बंदूक और बम से हमला किया। इस हमले में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।