BJP National Executive Meet: हैदराबाद में भाजपा की बैठक आज से, शहर में धारा 144 लागू, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी उन राज्यों में स्वयं को मजबूत करने पर जोर देगी जहां उसका कोई अस्तित्व नहीं है या फिर जहां उसकी नगण्य उपस्थिति है
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है। पहले दिन आज शाम को पार्टी के महासचिवों की बैठक होगी। शनिवार को पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होगी और कार्यकारिणी का समापन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परेड ग्राउंड की रैली के साथ होगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी उन राज्यों में स्वयं को मजबूत करने पर जोर देगी जहां उसका कोई अस्तित्व नहीं है या फिर जहां उसकी नगण्य उपस्थिति है। खासकर दक्षिण के राज्यों में विस्तार पर विशेष बल दिया जाएगा।
हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के शुक्रवार को तेलंगाना की राजधानी पहुंचने की उम्मीद है। हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 2-3 जुलाई को होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए प्रतिनिधि हैदराबाद पहुंचने लगे हैं । पार्टी सूत्रों के अनुसार, राज्य इकाई ने नड्डा के स्वागत के लिए एक मेगा रोड शो की योजना बनाई है और शमशाबाद में हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग एक किलोमीटर तक चलने वाले रोड शो की तैयारी की जा रही है।