Bhawanipur by elections: घोषणा- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भाजपा ने प्रियंका टिबरीवाल को बनाया अपना उम्मीदवार
साथ ही महिला के खिलाफ महिला उम्मीदवार को ही उतारकर भाजपा ने बड़ा दांव चला है।
बंगाल में भवानीपुर सीट पर उपचुनाव दिलचस्प होने जा रहा है। इस सीट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वकील प्रियंका टिबरेवाल को उतारने का फैसला किया है। भाजपा ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर भवानीपुर सीट से उम्मीदवार के रूप में प्रियंका के नाम की घोषणा की। वैसे पहले से उनके नाम की चर्चा चल रही थी। प्रियंका बंगाल हिंसा पीड़ितों का केस लड़ रही हैं। ममता के मुकाबले प्रियंका को उतारकर भाजपा ने स्पष्ट संकेत दिया है कि वह मुख्यमंत्री को कड़ी टक्कर देने जा रही है। साथ ही महिला के खिलाफ महिला उम्मीदवार को ही उतारकर भाजपा ने बड़ा दांव चला है।
वहीं, भवानीपुर के अलावा दो और विधानसभा सीटों जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए भी भाजपा ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा की है। जंगीपुर से सुजीत दास जबकि शमशेरगंज से मिलन घोष को ही पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। वैसे इन दोनों सीटों के लिए सिर्फ औपचारिकतावश प्रत्याशी के नाम की घोषणा की गई है, क्योंकि दोनों का नामांकन पहले ही हो चुका है। गौरतलब है कि मार्च- अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन दोनों सीटों पर कोविड-19 के कारण के एक-एक प्रत्याशी की मौत के कारण चुनाव को टाल दिया गया था।