ममता बनर्जी का हालचाल लेने पहुंचे BJP के नेता, लेकिन डॉक्टर ने कह दी ये बात...

बीते दिन से ही ममता बनर्जी को देखने वालों का तांता लगा है और कई नेता उनका हाल-चाल जान रहे हैं

ममता बनर्जी का हालचाल लेने पहुंचे BJP के नेता, लेकिन डॉक्टर ने कह दी ये बात...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हो गईं। ममता को अभी कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा है। बीते दिन से ही ममता बनर्जी को देखने वालों का तांता लगा है और कई नेता उनका हाल-चाल जान रहे हैं। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता समिक भट्टाचार्य, तथागत रॉय भी ममता बनर्जी से मुलाकात करने SSKM अस्पताल पहुंचे। हालांकि, बीजेपी नेताओं की ममता बनर्जी से मुलाकात नहीं हो पाई।  रॉय का कहना है कि डॉक्टरों ने उन्हें मिलने से मना किया था, लेकिन हमें उन्हें अपनी शुभकामनाएं दे दी हैं।


बता दें कि बीते दिन भाजपा सांसद स्वप्न दास गुप्ता ने भी ममता के जल्द ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया था। बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी भी अस्पताल पहुंच ममता बनर्जी का हालचाल जानेंगी।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी ममता बनर्जी पर हुए हमले की निंदा की है, उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस मामले में एक्शन लेगा। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस हमले की निंदा की और भाजपा पर हिंसा की राजनीति करने का आरोप लगाया।