भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-राजस्थान जल रहा है

राजस्थान में यह कैसे हो रहा है। इस मौके पर राज्यवर्धन राठौर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-राजस्थान जल रहा है

भाजपा नेता राज्यवर्धन राठौर ने बुधवार को जयपुर में कहा कि राजस्थान जल रहा है। एक तरफ जहां रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही है, वहां धारा 144 लगाई जा रही है। इसका मतलब है कि पहले से ही एक मानसिकता है कि यह हिंदू समुदाय है और यह दंगा करेगा। राजस्थान में यह कैसे हो रहा है। इस मौके पर राज्यवर्धन राठौर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

गौरतलब है कि राजस्थान के करौली में नवसंवत्सर (दो अप्रैल) को हिंदू संगठनों की बाइक रैली पर हुए पथराव के बाद तनावपूर्ण शांति है। इस बीच, मुस्लिम बहुल इलाकों से हिंदू अपने घर और दुकान बेचकर दूसरी जगह पलायन कर रहे हैं। दो घरों और कुछ दुकानों पर तो एक वर्ग विशेष के लोगों ने कब्जा कर लिया है। वहीं, कई जगह हिंदुओं ने घरों और दुकानों के बाहर 'संपत्ति बिकाऊ' के बोर्ड लगा दिए हैं। एक वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में लोग अपना घर और दुकान छोड़कर या तो करौली में ही दूसरी जगह रहने लगे हैं या फिर ताला लगाकर दूसरी जगह चले गए हैं। इन लोगों को वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पलायन करने वालों में जाटव, खटीक, धोबी और कुमावत समाज के लोग शामिल हैं।

स बीच, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंगलवार को करौली पहुंची। यहां उन्होंने उपद्रव प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ ही पीड़ितों से मुलाकात की। वसुंधरा ने उजड़े हुए घर और दुकानों का जायजा लिया। उन्होंने जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करने की नसीहत दी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समय एक जैसा नहीं रहता। वसुंधरा ने  कहा कि अशोक गहलोत सरकार हिंदू त्योहारों पर पाबंदी लगा रही है। करौली की घटना कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति का परिणाम है। बाइक रैली पर षड्यंत्र पूर्वक पथराव किया गया है। पुलिस ने निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि असली दोषी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।