राजस्थान: गहलोत सरकार की विफलताओं को लेकर BJP ने जारी किया ब्लैक पेपर
राजस्थान में नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है. बीजेपी ने गहलोत सरकार के 20 महीने के काम के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है.
BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी करते हुए कहा कि अधिकतर बागी बैठ चुके अब नगर निगम चुनाव में आमने-सामने का मुकाबला है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि डेढ़ साल में कोई नया वर्क ऑर्डर जारी नहीं हुआ है. जयपुर कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. सरकार आंकड़ों से खेल रही है. शहरों के साथ भी कांग्रेस ने न्याय नहीं किया है.
राजस्थान में नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी ने कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार(congress) के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है. बीजेपी ने गहलोत सरकार के 20 महीने के काम के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया है. इस पेपर में 17 बिन्दुओं के जरिए भाजपा ने सरकार पर हमला बोला है। निगम व पालिकाओं में भ्रष्टाचार, महिलाओं के विरुद्ध दुष्कर्म से संबंधित अपराधों में प्रदेश का देश में प्रथम स्थान, दलितों पर अत्याचार के मामलों में राजस्थान अव्व्ल बनने की और अग्रसर, स्मार्ट सिटी में केंद्र सरकार का पैसा, बिजली बिलों में वृद्धि,द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट की दुर्दशा पर उठाए सवाल गए, वहीं, राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने नगर निगम चुनाव को लेकर कहा कि हम लोग पहले से तैयार थे. लेकिन शायद सरकार पहले से तैयार नहीं थी. जयपुर, जोधपुर, कोटा में पिछले डेढ़ साल से कांग्रेस पार्टी ही काबिज है प्रशासक के रूप में कांग्रेस की सरकार ही यहां काम चला रही है.
भाजपा मुख्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी और विधायक रामलाल शर्मा ने शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय पर यह ब्लैक पेपर जारी किया।वही केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जिन योजनाओं का हमने शिलान्यास किया उनका फीता सरकार काट रही है.
भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में कांग्रेस की राज्य सरकार के कुशासन व विफलताओं को लेकर ब्लैक पेपर जारी करने के दौरान आयोजित लाइव प्रेस वार्ता @BJP4Rajasthan @chshekharbjp @v_shrivsatish @DrSatishPoonia https://t.co/MobLiPMaXG
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) October 23, 2020