Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव

बिहार विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.इससे पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.इससे पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.  देवेंद्र फडणवीस ने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद ट्वीट कर साझा की है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद से वे लगातार काम कर रहे थे, लेकिन शायद यह भगवान की इच्छा था कि वे कुछ आराम करें.उन्होंने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. 


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि वे चिकित्सकों की सलाह के मुताबिक दवाएं और उपचार ले रहे हैं.इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं  वे कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें. 


जब बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है. देवेंद्र फडणवीस को भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार महाराष्ट्र के बाहर बड़ी जिम्मेदारी दी थी. फडणवीस बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी हैं.देवेंद्र फडणवीस बिहार चुनाव में काफी सक्रिय भी थे. फडणवीस ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां भी कर रहे थे. आपको बता दे की  राज्य में 28 अक्टूबर को पहले चरण का, तीन नवंबर को दूसरे और सात नवंबर को तीसरे चरण का चुनाव होना है. ऐसे में फडणवीस को कोरोना होना बीजेपी के प्रचार अभियान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. गौरतलब है कि इस साल सितंबर में फडणवीस को बिहार का चुनाव प्रभारी घोषित किया गया था. पांच साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं.