बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या व हमले को लेकर BJP ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी सरकार में राज्य के अंदर कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या व हमले को लेकर BJP ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

पश्चिम बंगाल में पिछले कई महीनों से बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और हमलों से नाराज बीजेपी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। बीजेपी का आरोप है कि ममता बनर्जी सरकार में राज्य के अंदर कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। बता दें कि बिहार में फतह हासिल करने के बाद बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत अब पश्चिम बंगाल में अलगे साल होने वाले विधानसभा चुनावों में लगा दी है। गुरुवार को बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष  के काफिले पर पत्थरबाजी की घटना से नाराज बीजेपी अब ममता सरकार पर हमलावर हो गई है।


पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटें हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी की स्थिति पिछले चुनावों में काफी खराब रही है. पिछले चुनाव के नतीजों पर गौर करें तो ममता बनर्जी की टीएमसी को सबसे ज्यादा 211 सीट, कांग्रेस को 44, लेफ्ट को 26 और बीजेपी को मात्र 3 सीटें मिली थीं। बंगाल में सत्ता हासिल करने के लिए 148 सीटें हासिल करना जरूरी है।

बता दें कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ था. दिलीप घोष पर यह हमला तब हुआ जब वह अलीपुरद्वार से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले पर कुछ उपद्रवियों ने पत्थर फेंके।. पत्थरबाजी में दिलीप घोष की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी।