भाजपा का बड़ा ऐलान, केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे मेट्रो मैन ई श्रीधरन

मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर मेट्रो मैन ई श्रीधरन के नाम का ऐलान किया है।  केरल के भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

भाजपा का बड़ा ऐलान, केरल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे मेट्रो मैन ई श्रीधरन

केरल विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इस क्रम में भाजपा ने वहां के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर मेट्रो मैन ई श्रीधरन के नाम का ऐलान किया है।  केरल के भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दें कि केरल विधानसभा की 140 सीटों के लिए  में 6 अप्रैल को मतदान होगा और 2 मई को नतीजे आएंगे। ई श्रीधरन का भाजपा में आना केरल में बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. मेट्रो मैन के नाम से लोकप्रिय श्रीधरन की छवि एक बेदाग नौकरशाह के तौर पर रही है.

के. सुरेंद्रन ने गुरुवार को एक कार्यक्रम मे कहा कि केरल में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों का ही पुल धराशायी हो रहा है। श्रीधरन ने अनेक पुलों का निर्माण बगैर किसी भ्रष्टाचार के किया है। ऐसे में हमने पार्टी से अपील की है कि ई श्रीधरन को ही मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया जाए।  ऐसे में हमने पार्टी से अपील की है कि श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया जाए। पिछले ही माह श्रीधरन को भाजपा में शामिल किया गया था। कुछ दिनों पहले एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि यदि केरल की सत्ता में भाजपा आती है तो वो मुख्यमंत्री बनने को तैयार हैं। 

गुरुवार को उन्होंने कहा कि वे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानि DMRC से इस्तीफा देने के बाद ही चुनाव नामांकन दाखिल करेंगे. पार्टी में उनके शामिल होने के साथ ही सीएम पद के कयास लगाए जाने लगे थे. श्रीधरन ने ऐलान कर दिया है कि डीएमआरसी की वर्दी में गुरुवार को उनका आखिरी दिन है. उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. सरकार ने श्रीधरन को पलरीवोट्टम फ्लायओवर प्रोजेक्ट का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया था. इसे भी राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. आखिरी निरीक्षण के बाद श्रीधरन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे विधायक या दूसरे किसी पद पर रहते हुए प्रोजेक्ट की देखरेख करेंगे.