BJP ने राजस्थान के लिए कोर कमेटी का किया ऐलान, वसुंधरा को किया शामिल, मीणा को किया दरकिनार

 भाजपा में लम्बे समय से चल रहे झगडे को खत्म करने के लिए अब भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने पहल कर दी है.

BJP ने राजस्थान के लिए कोर कमेटी का किया ऐलान, वसुंधरा को किया शामिल, मीणा को किया दरकिनार

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शुक्रवार को राजस्थान में के लिए 16 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन कर दिया है। माना जा रहा है कि  भाजपा में लम्बे समय से चल रहे झगडे को खत्म करने के लिए अब भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने पहल कर दी है. दरअसल शुक्रवार देर शाम भाजपा कोर कमेटी (Core Committee) की घोषणा कर दी गई.  कोर ग्रुप में 12 सदस्य और 4 विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने कोर ग्रुप के गठन के आदेश और सूची जारी की है। बीजेपी कोर ग्रुप में पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे को शामिल करके पिछले कई दिनों से चल रही सियासी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। 

कोर ग्रुप में सभी वर्गों को साधने की कवायद की गई है।  इस कमेटी में जातिगत समीकरण के साथ साथ पूरी तरह सियासी समीकरण साधने की भी कोशिशें की गई है. कोर ग्रुप में 3 राजपूत, दो जाट, एक वैश्य, एक ब्राहृमण, एक गुर्जर, एक यादव, एक माली, एक दलित और एक आदिवासी को जगह दी गई है.


बीजेपी कोर ग्रुप में ये नेता शामिल 


 प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय जल शक्तिमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के साथ ही सांसद राजेंद्र गहलोत और सांसद कनकमल कटारा और सीपी जोशी को शामिल किया गया है.


कोर कमेटी में चार विशेष आमंत्रित सदस्यों में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान से राज्यसभा सांसद भूपेंद्र यादव, राजस्थान की सह प्रभारी भारती बेन शियाल और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव अलका सिंह गुर्जर का नाम शामिल है।लेकिन इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इसमें राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को शामिल नहीं किया गया. इतना ही नहीं इस कमेटी में किसी भी मीणा चेहरे को शामिल नहीं किया गया है. चर्चाएं थी कि किरोड़ी मीणा के अलावा जसकौर मीणा भी कोर कमेटी के लिए दावा ठोक रही थी. लेकिन दोनों नेताओं के बीच इन दिनों जबरदस्त टसल चल रही है. हालाँकि कोर कमेटी में एक आदिवासी चेहरे के रूप में कनकमल कटारा को शामिल किया गया है.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा के बाद कोर ग्रुप के सदस्यों के नाम फाइनल किए गए। इसके बाद कोर कमेटी का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक महीने में एक बार जरूर हो।