बीजेपी-फेसबुक मामला: टीएमसी सांसद ने लिखा जुकरबर्ग को पत्र
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन ने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखा है
फेसबुक हेट स्पीच को लेकर मचा बवाल बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के बाद अब ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने भी फेसबुक प्रमुख मार्क जकरबर्ग को चिट्ठी लिख है. टीएमसी ने बीजेपी और फेसबुक के बीच सांठगाठ का आरोप लगाते हुए चिंता जताई है.
तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओब्रायन ने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखा है और बीजेपी के समर्थन का आरोप लगाया है. उन्होंने पत्र में दावा किया है कि इस मामले में सार्वजनिक तौर पर कई सबूत मौजूद हैं. साथ ही डेरेक ने जुकरबर्ग के साथ पूर्व में हुई मुलाकात का जिक्र किया है.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि ओ ब्रायन ने जुकरबर्गे से अक्टूबर 2015 में मुलाकात की थी। ओ ब्रायन ने कहा कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) को भारत के 2014 और 2019 चुनाव में फेसबुक की भूमिका को लेकर गंभीर चिंताएं हैं। उन्होंने लिखा कि भारत के राज्य पश्चिम बंगाल में चुनाव होने में करीब कुछ ही महीने पहले, आपकी कंपनी के हाल ही में बंगाल में फेसबुक पेज और अकाउंट्स को ब्लॉक करना भी फेसबुक और बीजेपी के बीच संबंध की ओर इशारा करता है।
टीएमसी से पहले कांग्रेस भी दो बार फेस बुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पत्र लिख चुकी है. कांग्रेस भी इसी तरह के दावे कर चुकी है. साथ ही कांग्रेस ने कहा है कि फेसबुक के कुछ कर्मचारियों और बीजेपी के बीच सांठगांठ के मामले में संयुक्त संसदीय समिति से जांच करने चाहिए.