BJP के 'चाणक्य' शाह ने कहा-बंगाल में 200 सीटें जीत बनाएंगे सरकार, ममता सरकार के पतन की शुरुआत
दूसरे दिन की शुरुआत अमित शाह ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर से की है। उन्होंने यहां मां काली के दर्शन किए। यहां स्वामी विवेकानंद के गुरु परमहंस ने आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त की थी।
अगले साल पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा के अभियान को धार देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार के पतन की शुरुआत हो चुकी हैI पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 6 महीने से ज्यादा का वक्त है लेकिन शाह ने अभी से यहां चुनावी बिगुल बजा दिया है। दो दिन के दौरे के पहले दिन शाह ने राज्य में अगले साल 200 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया। शाह ने संगठन की शक्ति को मजबूत करने पर जोर देते हुए आदिवासी कार्यकर्ता के घर दोपहर का खाना खाया। उन्होंने पं. बंगाल के लोगों से ममता सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की। ध्यान रहे की बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का एक-एक कदम चुनावी रणनीति का हिस्सा है।
आज दौरे के दूसरे दिन की शुरुआत अमित शाह ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर से की है। उन्होंने यहां मां काली के दर्शन किए। यहां स्वामी विवेकानंद के गुरु परमहंस ने आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त की थी। परमहंस हिंदू नवजागरण के प्रमुख सूत्रधारों में से एक माने जाते हैं। 2015 में पीएम मोदी ने भी यहां दर्शन किए थे। अमित शाह ने इस मौके पर चैतन्य महाप्रभु, रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद और अरबिंदो का जिक्र किया। उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल आध्यात्मिक चेतना का केंद्र रहा है लेकिन आज तुष्टिकरण चरम पर है। स्वाभाविक है कि शाह इस कदम से हिंदू मतदाताओं को संदेश दे रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री के 200 सीटें जीतने की बात पर सबसे पहली प्रतिक्रिया तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगाता रॉय की ओर से आई. उन्होंने कहा, 'उनके पास मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं है, उनके पास कैडर नहीं है, उनके पास समर्थन नहीं है. बिहार चुनाव का नतीजा दिखाएगा कि प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा अब धुंधला पड़ रहा है. उनके पास बंगाल में कोई उम्मीद नहीं है. ये महज अमित शाह की कल्पना है.'